बेतियाः बिहार के बेतिया में एक भाजपा नेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जाता है कि घटना उस वक्त हुई जब बीजेपी नेता आज सुबह अपने दोस्त के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान बदमाशों ने चाकू से दोनों पर हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोडवा टोला गांव की है.
बताया जाता है कि घर से 200 मीटर के समीप अज्ञात अपराधियों ने मॉर्निंग वॉक के दौरान दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में स्थानीय लोग दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे. तब तक एक की मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान सोनू कुमार 32 वर्ष, पिता बृज किशोर साह और गंभीर रुप से घायल की पहचान सुजीत कुमार 28 वर्ष, पिता सुरेन्द्र शाह मुफस्सिल थाना क्षेत्र गोडवा टोला निवासी के रूप में हुई है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है.
मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि घायल का इलाज बेतिया जीएमसीएच में कराया जा रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
” एक की मौत हो गई है, एक घायल का इलाज चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही अपराधियों की पहचान कर ली जाएगी. मृतक सोनू बीजेपी के अनुसूचित जनजाति के नेता थे”- राकेश कुमार भास्कर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ।