बेतिया: 132/33 के वी ग्रिड उपकेंद्र, बेतिया से विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित ।
बेतिया ग्रिड से निकलने वाले सभी 33 के० वीo फीडर यथा मंशा टोला, नौरंगाबाग, मनुआपुल, GMCH, चनपटिया, कुनारबाग, बैरिया, नौतन, सेल, योगापट्टी एवम धोकराहा शक्ति उपकेंद्रों से विद्युत आपूर्ति 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।
बेतिया ग्रिड उपकेंद्र के सहायक अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि 132 के वी मेन बस बार का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है, जिस कारण शट डाउन लिया गया है। उपभोक्ताओ से अनुरोध है कि आपूर्ति बाधित होने से पहले सभी आवश्यक कार्य निपटा ले .विधुत विभाग को उपभोक्ताओ की असुविधा के लिए खेद है..।