Sunday, February 9Khabar Ka Asar Bhi

बेतिया पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक नियमों में किया बदलाव ।

Bettiah: आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर आम नागरिकों / श्रद्धालुओं के सदूलियत ,/ सुरक्षा हेतु

तथा यातायात सूचारू रूप से सुदृढ़ करने हेतु बेतिया नगर क्षेत्र के कुछ मार्गा में बड़ी वाहनों

का प्रवेश वर्जित / निषेध किया गया है तथा कुछ मार्गों को वन-वे किया गया है, जो निम्न

प्रकार है |

यह व्यवस्था दिनांक 2.0.2023 से 24.0.2023 तक प्रभावी रहेगी |

जनता सिनेमा चौक से तीन लालटेन चौक की ओर चारपहिया वाहन का प्रवेश वर्जित है।

तीन लालटेन चौक से पाँवर हाउस के रास्ता को बंद किया गया हैं |

जनता सिनेमा चौक से नेपाली चौक होते हुए सागर पोखरा से दाहिनें नौरंगाबाग चौक से
दाहिने होते हुए आलोक भारती स्कूल की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन के आवागमन की
अनुमति है |

सोआबाबु चौक से आने वाली गाड़ी सत्यनारायण पेट्रोल पंप के दाहिने से आलोक भारती
स्कुल के बायीं ओर सड़क मार्ग होते हुए नौरंगाबाग चौक से बायें सागर पोखरा की ओर
वाहन मार्ग की अनुमति है।

बस स्टेंग्ड से समाहरणालय चौक की ओर बड़ी वाहन का प्रवेश वर्जित है। वाहन के
आवागमन हेतु स्टेंड के बगल से हजारी होते हुए चेक पोस्ट की ओर जाने की अनुमति है।
बस स्टेंण्ड से हरिवाटिका मंदिर के पीछे से स्टेशन चौक की ओर वाहन की आवागमन की
अनुमति हैं । (स्टेशन चौक के पास बड़ी वाहन का खड़ा / रोकना निषेध है |)

लाल बाजार से राजदेवड़ी वाले सड़क मार्ग पर चारपहिया ,/ तीनपहिया वाहन का प्रवेश निषेध
है। लाल बाजार से सभी वाहन तीन लालटेन चौक से संत तेरेसा स्कूल होते हुए कमलनाथ
नगर के रास्ते सुप्रिया रोड की ओर जायेगी |

इंदिरा चौक से कोतवाली रोड जाने हेतु चारपहिया ,/ तीनपहिया वाहन का प्रवेश निषेध है।
इंदिरा चौक से लाल बाजार होते हुए तीन लालटेन चौक की ओर जाने की अनुमति है ।
बैरिया की ओर से खिरिया घाट आने वाली सभी वाहन सुभाष चौक से संतघाट की ओर
जाने की अनुमति है |

आर्यसमाज रोड को वन-वे किया गया है तथा द्वार देवी चौक से आर्यसमाज रोड के तरफ
चारपहिया / तीनपहिया वाहन राजगुरू चौक तक जायेंगें लेकिन लेकिन राजगुरू चौक से
लौटते समय नया बाजार चौक होकर महावीर चौक होते हुए द्वारदेवी चौक होकर जायेंगे |
बसंत टोला से जमादार टोला एवं कालीबाग की ओर जाने वाली बड़ी वाहन सुबह 0:00
बजे से रात 2200 तक निषेध है। वे सभी वाहन रात्रि 2200 बजे से सुबह 09:00 बजे तक
जाने की अनुमति है |

दुर्गाबाग से बंगाली कॉलोनी जाने हेतु चारपहिया / तीनपहिया वाहन का प्रवेश निषेध है|

नौतन से आने वाली सभी वाहन बसवरिया की ओर नहीं जायेगी । वे सभी वाहन इमली चौक
होते हुए सागर पोखरा की ओर आयेगी |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *