Thursday, March 13Khabar Ka Asar Bhi

बेतिया से बड़ी खबर: भीषण सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की दर्दनाक मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हुआ हादसा |

BETTIAH: इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम चंपारण के बेतिया से आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में तीन स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना बेतिया-मोतिहारी मुख्य के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मारूति एजेंसी के पास की है।

बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह शुक्रवार को भी बचचे स्कूल में पढ़ाई खत्म होने के बाद वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो ने सड़क के किनारे से गुजर रहे स्कूली बच्चों को रौंद डाला। इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। बच्चों की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए।

आनन फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए GMCH में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन छात्रों को मृत घोषित कर दिया जबकि तीन अन्य घायल बच्चों का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची है और मामले के छानबीन में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *