BETTIAH : पश्चिमी चम्पारण जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहाँ पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। बताया जा रहा है की इसी थाना क्षेत्र के निवासी जटाशंकर सिंह का पुत्र टूना सिंह पिछले 13 सितंबर की शाम से गायब था। आज सुबह हाई स्कूल के पीछे खेत से पुलिस ने उसके शव को बरामद किया है ।
सुबह जब लोग स्कूल की तरफ गए तो लोगों ने युवक का शव देखा और वापस आकर पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक के परिजनों का कहना है कि 13 तारीख की शाम को एक फोन आया था। जिसके बाद वह घर से बाहर निकला। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की गई।
लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिली और आज सुबह शव बरामद किया गया हैl पुलिस ने उनकी पत्नी मीरा देवी और उनके भाई मुन्ना सिंह को बुलाकर शव की पहचान कराया तो टुना का निकला। परिजनों का कहना है की भूमि विवाद को लेकर युवक की हत्या की गयी है।