Wednesday, March 12Khabar Ka Asar Bhi

चंपारण रेंज के DIG जयंत कांत समेत 1 DIG और 6 IPS जा रहे हैं ट्रेनिंग पर, जाने शेड्यूल ।

Patna: बिहार कैडर के आधा दर्जन आईपीएस अधिकारी मिड टर्म करियर ट्रेनिंग में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद,तेलंगाना जाएंगे। इसके लिए पुलिस मुख्यालय पटना से आदेश जारी कर दिया गया है। हैदराबाद जाने वाले आईपीएस अफसरों में 2 डीआईजी, 2 एसएसपी और 2 एसपी शामिल है।

राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार डीआईजी बाबूराम, डीआईजी जयंतकांत, एसएसपी गया आशीष भारती, एसएसपी मुज़फ्फरपुर राकेश कुमार, बांका एसपी डॉ सत्यप्रकाश और औरंगाबाद की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम का नाम ट्रेनिंग में जाने वाले अफसरों में शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार इन्हें 2 सितंबर 2023 को इन सभी अधिकारियों को हैदराबाद में नेशनल पुलिस अकादमी में योगदान देना होगा ।

Mid-Career Training Programme (MCTP) 18 सितंबर 2023 तक चलेगा।

वही, इन अधिकारियों की ट्रेनिंग के दौरान पुलिस मुख्यालय द्वारा इन अधिकारियों को कार्यभार सौंपा गया है।  बेगुसराय DIG बाबूराम की अनुपस्थिति के दौरान एसटीएफ में DIG किम को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही बेतिया के डीआईजी जयंतकांत की जगह DIG विकास बर्मन को प्रभार दिया गया है।

वही मुज़फ्फरपुर के सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह एसएसपी के प्रभार में रहेंगे, वही SSP गया का प्रभार में एसपी सिटी हिमान्शु संभालेंगे। वही, बांका एसपी के तौर पर भागलपुर के एसपी सिटी अमित रंजन को प्रभार मिला है, तो वही औरंगाबाद एसपी के ट्रेनिंग में रहने के दौरान आईपीएस हृदयकांत प्रभार में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *