Sunday, February 9Khabar Ka Asar Bhi

बिहार में खतरनाक ठंड का अलर्ट, कई जिलों में होगी बारिश, देखे रिपोट |

Bihar Weather Alert :कड़ाके की ठंड की वजह से पूरा बिहार थर-थर कांप रहा है। पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी है। लोग घरों में दुबकने पर मजबूत हो गये हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है।

बिहार में भीषण ठंड का अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। बिहार के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो 17 और 18 जनवरी को बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है लिहाजा ठंड में और इजाफा होगा लिहाजा कहा जा सकता है कि बिहार के लिए अगले कुछ दिन और खतरनाक होंगे।

कोल्ड-डे से सावधान रहें लोग

फिलहाल ठंड को लेकर बच्चों और बुजुर्गों को और सावधानियां बरतनी होगी। मौसम विभाग की माने तो अभी कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने 18 जनवरी तक कोल्ड-डे से लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमालय के पश्चिमी हिस्से से आ रही सर्द पछुआ हवा का प्रभाव पूरे बिहार पर पड़ रहा है लिहाजा न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है। छाया रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *