Saturday, March 15Khabar Ka Asar Bhi

सिवान एसपी ,एसडीपीओ समेत नौ पुलिस अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हुआ FIR, जांच जारी |

खगड़िया – मानसी थाना के तत्कालीन दारोगा अमलेंदू सिंह  ने तत्कालीन एसपी समेत 9 पुलिस अधिकारियों पर सदर अस्पताल में घेर कर मारपीट, मोबाइल छीन लेने सहित का आरोप लगाते हुए सीजेएम न्यायालय में वाद दायर किया गया था, इस पर कोर्ट के आदेश पर खगड़िया के तत्कालीन एसपी (वर्तमान में सिवान एसपी), एसडीपीओ समेत तत्कालीन 9 पुलिस अधिकारियों पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चित्रगुप्त नगर थाना कांड संख्या 54/24 में जिले के तत्कालीन एसपी अमितेश कुमार, तत्कालीन सदर एसडीपीओ सुमित कुमार (वर्तमान में नालंदा जिला), सदर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह (वर्तमान में औरंगाबाद जिले में तैनात), तत्कालीन पुलिस निरीक्षक सदर पवन कुमार, तत्कालीन मानसी थानाध्यक्ष दीपक कुमार (वर्तमान में अलौली थाना में पदस्थापित), अमलेश कुमार, तत्कालीन  मुफस्सिल थानाध्यक्ष, पुलिस लाइन के तत्कालीन मेजर महेन्द्र प्रसाद सिंह, एसआई निलेश कुमार समेत 9 पुलिस अधिकारियों को नामजद किया गया है.

मानसी थाना के तत्कालीन एसआई अमलेंदू प्रसाद सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए सीजेएम के आदेश पर खगड़िया के पूर्व एसपी-एसडीपीओ समेत तत्कालीन 9 पुलिस अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उल्लेखनीय हो कि मानसी थाना में पदस्थापित रहे तत्कालीन दारोगा अमलेंदू सिंह की याचिका पर सुनवाई बाद सीजेएम द्वारा प्राथमिकी के आदेश 6 मई 2024 को दिया गया था. प्राथमिकी 4 जुलाई 2024 को दर्ज की गयी.

वादी अमलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व एसपी समेत 9 पुलिस अधिकारियों पर सदर अस्पताल में घेर कर मारपीट, मोबाइल छीन लेने सहित अन्य आरोप लगाते हुये सीजेएम न्यायालय में वाद दायर किया गया था, जिसमें सीजेएम के आदेश पर चित्रगुप्त नगर थाना में पूर्व एसपी समेत 9 पुलिस अधिकारियों को नामजद आरोपित बनाते हुए पर प्राथमिकी दर्ज की है.

खगड़िया एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने कहा कि पूरे मामले में सीजेएम के आदेशानुसार चित्रगुप्तनगर थाना कांड संख्या 54/24 दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *