Bettiah News: योगापट्टी थाना अंतर्गत ग्राम लक्ष्मीपुर में जदयू कार्यकर्ता मनोज कुशवाहा उम्र लगभग 33 वर्ष, पिता-रामनाथ कुशवाहा, ग्राम लक्ष्मीपुर ,थाना -योगापट्टी , जिला- पश्चिम चम्पारण , बेतिया को घर में घुसकर दो मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय योगापट्टी थानाध्यक्ष द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की गई। जख्मी को इलाज हेतु GMCH- बेतिया भेजा गया है। इस घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है एवं एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा ,दो मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
इस घटना में जख्मी मनोज कुशवाहा का घटना में शामिल गिरफ्तार अपराध कर्मी अंकित सिंह से पूर्व से व्यक्तिगत दुश्मनी थी जिसके द्वारा इस घटना को कारित किया गया।अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।