बेतिया: यूट्यूब और मनीष कश्यप के बिहार आने पर ग्रहण लग गया है. भाजपा विधायक उमाकांत सिंह के साथ मारपीट मामले में मनीष कश्यप को 27 जून को बेतिया कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह तमिलनाडु के मदुरै जेल में बंद है. अभी तक मनीष कश्यप को तमिलनाडु से नहीं लाया गया है इससे कोर्ट में पेशी को लेकर सायंस बरकरार है. ना ही बेतिया पुलिस को ना कोट के डीपीओ को इसकी जानकारी हैं।
आपको बता दें कि साल 2020 में चुनाव के दौरान चनपटिया से बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह के साथ मारपीट हुई थी इसमें मनीष कश्यप के ऊपर केस दर्ज कराया गया था इस मामले में इसी महीने 12 जून को बिटिया सिविल कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन उस समय मनीष कश्यप तमिलनाडु के मदुरै जेल में बंद था जेल के सुपरिटेंडेंट ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेशी की बात कही थी इसके बाद कोर्ट ने 27 जून को पेश होने का आदेश दिया था लेकिन अभी तक बिहार आने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई हैं।
आपको बता दें कि विवादों में रहने वाला यूट्यूब पर मनीष कश्यप फिलहाल तमिलनाडु के जेल में बंद है. मनीष कश्यप के वकील ने बेतिया कोर्ट में प्रेयर किया था कि मझौलिया कांड संख्या 737/20 केस में उन्हें यहां पर लाया जाए उन्होंने रिमांड की मांग की थी. जिसको कोर्ट ने स्वीकार करते हुए प्रोडक्शन वारंट मदुरई कोर्ट को भेजा था ताकि मनीष कश्यप का इस केस में फिजिकल हो सके तब जाकर इस केस में प्राइस चलेगा