Wednesday, January 8Khabar Ka Asar Bhi

मोतिहारी: रक्सौल में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद, भड़काऊ पोस्ट डालनेवालों पर होगा कड़ा एक्शन ।

MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी इलाके में पिछले दिनों महावीरी झंडा जुलूस के दौरान जमकर बबाल हुआ था जिसके बाद जिला प्रसाशन के तरफ से इलाके की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी। इस बीच अब जो खबरें निकल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक़ अब रक्सौल में अगले दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके पीछे की वजह में बताया गया कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर लोगों को भड़का रहे हैं। जिसको देखते हुए इस तरह का कदम जिला प्रशासन ने उठाया है।

दरअसल, दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में नागपंचमी के मौके पर आयोजित महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान दोनों तरफ से ईट पत्थर चला था। जिसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया था। जिस मामले में 24 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमे पांच लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

वहीं, इस मामले को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल और एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि नागपंचमी के मौके पर आयोजित महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दरपा थाना के पिपरा गांव में विवाद हुआ था। इस मामले में कुछ लोग आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाल कर भड़काने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, जिला प्रशासन ने फिलहाल आज दोपहर से लेकर अगले दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रजखने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि, घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगो ने भड़काऊ पोस्ट डाल कर मामले को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर आपसी सौहार्द ना बिगड़े इसको लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम ऐसे लोगों पर विशेष नजर रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *