Tuesday, November 26Khabar Ka Asar Bhi

मोतिहारी: चकिया में सुबह-सुबह अपराधियों ने ठेकेदार को गोलियों से भूना |

MOTIHARI. मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियो ने रविवार सुबह एक ठेकेदार गोली मार दी। गंभीर हालत में ठेकेदार को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार ठेकेदार को बाइक सवार अपराधियो ने दो गोली मारी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर दो खोखा बरामद किया। चकिया थाना क्षेत्र के पवार हाउस के समीप थाना से महज 100 मीटर दूरी की गोली मारने की घटना बतायी जा रही है.

दरअसल, मोतिहारी में अहले सुबह बाइक सवार अपराधियो ने ठेकेदार को थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर गोली मार दी। ठेकेदार की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के राजीव कुमार के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों ने गंभीर रूप से जख्मी संवेदक को निजी क्लिनिक में कराया भर्ती जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संवेदक को अपराधियो ने गोली मार दिया है। गम्भीर हालत में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। हालांकि उसकी मौत हो गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *