MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. आशीष की प्रस्तुति को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने उनकी सराहना की है। साथ ही भविष्य में भी उन्हें ऐसे ही कार्य करते रहने का बढ़ावा दिया है। रेल एसपी ने 14 जून को आयोजित किया गया क्षेत्रीय सुरक्षा रणनीतियां सम्मेलन – 2023 में अपनी प्रस्तुति दी थी।
दरअसल, हाल ही में क्षेत्रीय सुरक्षा रणनीतियाँ सम्मेलन – 2023 का आयोजन किया गया था। इस दौरान मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने अपनी जिम्मेदारी के क्षेत्र, अर्थात् बिहार से संबंधित ‘वर्तमान परिदृश्य में छात्रों और युवा अशांति की चुनौतियाँ’ विषय पर एक प्रस्तुति दी थी।
वहीं उनके द्वारा दिए गए जानकारी से आईबी के डिप्टी डारेक्टर विनीत शर्मा ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि रेल एसपी के द्वारा चर्चा के तहत विषय से संबंधित जानकारी एकत्र करने और संकलित करने के लिए बहुत प्रयास किया था और आगे बढ़ने के लिए अपने व्यावहारिक सुझाव दिए थे। आईबी इस अवसर पर सम्मेलन के दौरान प्रस्तुति देने में उनके द्वारा किए गए प्रयास के लिए उनकी सराहना करता है।
उन्होंने कहा कि, मुझे यकीन है कि रेल एसपी भविष्य में भी उत्कृष्टता हासिल करने के लिए इसी स्तर की ईमानदारी और उत्साह का प्रदर्शन करते रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछ्ले दो सालों से लगातार एसपी डॉ. आशीष अपनी विशिष्ट जनोन्मुखी पुलिसिंग के अलावा अपनी उत्कृष्ट लेखनी के लिये भी प्रशंसित होते रहे हैं। विगत दो वर्षों में लगातार सीबीआई के प्रतिष्ठित जर्नल में उनकी रचनाएं जिनमें साल 2021 में किशनगंज के चर्चित सामूहिक बलात्कार कान्ड के सफल उद्भेदन जिसके लिये उन्हें देश के प्रतिष्ठित गृहमंत्री अनुसंधान पदक के सम्मानित किया गया था।
वहीं (बिहार का पहला अनुसंधान पदक) के शोध लेख तथा पिछ्ले साल 2022 में डाटा गवर्नेस के विस्तृत शोध लेख को प्रशंसित करते हुए प्रकाशित किया था।आशीष लगातार पुलिस पब्लिक के बेहतर संबंधों के लिये विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से बेहतर पुलिसिंग का अभियान चलाते रहते हैं। रेल एसपी को हाल में ही देश के प्रतिष्ठित जेनयू विश्वविद्यालय से राष्ट्रपति की उपस्थिति में फ़्रैंच भाषा में पीएचडी (विद्या वाचस्पति) की उपाधि से सम्मानित किया गया था।