Monday, December 2Khabar Ka Asar Bhi

सलमान खान फायरिंग केस में बेतिया पहुंची मुंबई पुलिस, शूटर विक्की गुप्ता के 5 करीबियों को उठाया |

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग केस में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस इस मामले में आरोपी शूटर विक्की के 5 करीबियों को बेतिया से उठाकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. बताया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने आरोपी विक्की के पिता से भी लंबी पूछताछ की है.|

बताया जाता है कि सोमवार रात मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम बेतिया जिले के गौनाहा के मसही गांव पहुंची और पूछताछ के लिए शूटर विक्की की करीबी 5 लोगों के परिवार को नोटिस सौंपा और सभी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई.|

इनमें संजीत चौहान, सुनील कुमार, अंकित, आशीष और विकास शामिल हैं. फिलहाल इन लोगों की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी हुई या नहीं इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *