Thursday, October 10Khabar Ka Asar Bhi

Tag: बेतिया में सनसनीखेज वारदात

बेतिया में सनसनीखेज वारदात, पत्नी के सामने हीं पिता ने उजाड़ दिया बेटे का घर, पांच बोरे धान के लिए पुत्र को मारी गोली |

बेतिया में सनसनीखेज वारदात, पत्नी के सामने हीं पिता ने उजाड़ दिया बेटे का घर, पांच बोरे धान के लिए पुत्र को मारी गोली |

Bihar, Breaking News, Crime, India
बेतिया बेटे ने पिता से अनाज मांगा तो बाप ने बेटे को गोली मार दी. दरअसल पश्चमि चंपारण के श्रीनगर पूजहां वार्ड-10 के शेखटोली में मौलाना मंसूर अंसारी ने पांच बोरी धान के लिए हाफिज की गोली मार कर हत्पुया कर दी.हाफिज अपने बाप से पांच बोरी धान मांग रहा था इसी को लेकर पिता पुत्र में विवाद शुरु हो गया. पुलिस का कहना है कि  मौलाना की बेटी ने अपना खेत रेहन में लिया था. इसमें उसने धन की खेती की. मौलाना पिता भी बेटी के साथ थे. बुधवार को धान खेत से ला कर रखा जा रहा था ,उसी समय महबूब वहां पहुंच गया. गांव वालों के अनुसार  महबूब ने पिता से कहा कि धान में उसे भी हिस्सा चाहिए, उसे पांच बोरी धान  दे दें. वहीं  पिता मंसूर अंसारी का कहना था कि यह धान बेटी का है, क्योंकि उसने अपने रेहन लिए गए खेत में धान की खेती की थी. पांच बोरी धान के लिए पिता-पुत्र मे बहस होने लगी.  देखते ही देखते बात बढ़ती गयी.मौलाना मंसू...