
बेतिया: उत्तरवारी पोखरा में चौतरफा सीढ़ी घाट, सौंदर्यीकरण और रंगीन फव्वारा लगाने पर 98 लाख होंगे खर्च: गरिमा ।
मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत चयनित नगर निगम में योजना का शीघ्र ही शुरू होगा कार्यान्वयन
बेतिया: नगर के उत्तरवारी पोखरा वार्ड नंबर 08 में डॉ.दिनेश राय के क्लिनिक से होते हुए उत्तरवारी पोखरा चिल्ड्रन पार्क तक की जर्जर रोड का पीसीसी ढलाई का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह के साथ औचक निरीक्षण करने पहुंचीं ।
इस अवसर पर उन्होंने इस रोड के किनारे बीते माह बने आरसीसी नाले का भी अवलोकन किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया के साथ मे नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, कनीय अभियंता सुजय सुमन और वार्ड नंबर 8 के पार्षद कुणाल राज सराफ के साथ उत्तरवारी पोखरा का भी अवलोकन किया ।
इस दौरान स्थानीय लोगों को उन्होंने बताया कि अगले माह से ऐतिहासिक उत्तरवारी पोखरा की तल से सफाई और उसके बीच रंगीन फव्वारा लगाने का कार्य होगा ।
नगर विकास एवं आवास विभाग के संकल्प क...