
कौन है आईपीएस स्वर्ण प्रभात, आईए जानते हैं उनके बारे में रोचक कहानी |
आज आपको एक ऐसे आईपीएस अधिकारी की कहानी बताने जा रहे हैं जो किसी नाम के मोहताज नहीं है वह जिस जिले में जाते हैं पुलिसकर्मियों और अपराधियों में हडकंप मच जाता है, जब कोई फरियाद ही उनके पास जाता है तब वह फैसला तुरंत ही कर डालते हैं, अजब रुतबा है इस आईपीएस अधिकारी में जो अपने नाम से प्रख्यात आईपीएस अधिकारी है।
हम बात कर रहे हैं पूर्वी चंपारण मोतिहारी में तैनात पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की, इनकी बीवी भी बिहार कैडर कि मशहूर IAS अधिकारी हैं ।
कौन है आईपीएस स्वर्ण प्रभात लिए जानते हैं उनके बारे में ।
स्वर्ण प्रभात 2017 बैच बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं, वह मूल रूप से भोजपुर बिहार के रहने वाले हैं ।
उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी जिसमें उन्होंने 105वा रैंक के साथ सफलता हासिल की थी ।
स्वर्ण प्रभात भोजपुरी के तरारी प्रखंड के मोआप कल के कौशलेश कुमार सिन्हा और ललिता देवी ...