
बगहा में शराब तस्करी का अनोखा तरीका देख पुलिस परेशान, शराब की बड़ी खेप देख पुलिस वालों के उड़े होश |
BAGHA : बिहार में शराबबंदी के बाद तस्कर शराब पहुंचाने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं लेकिन इस बार तस्करों की चालाकी ने भी पुलिस को चौंका दिया। दरअसल, बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना की पुलिस ने गौतम सेतु पर यूपी से आ रही एक सफेद बोलेरो गाड़ी को रोका और जब तलाशी शुरू की तो ऐसा लगा मानो गाड़ी में सवारी नहीं बल्कि शराब की पूरी फैक्ट्री' ही चल रही हो ।
गाड़ी देखने में तो एकदम साधारण थी लेकिन इसके अंदर जो छुपा था, उसने पुलिसवालों के होश उड़ा दिए। बोलेरो की सीट के नीचे और छत के अंदर तहखाने बने हुए थे, जहां बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाई गई थी। शराब तस्कर ने इतने अनोखे तरीके से गाड़ी को मॉडिफाई किया था कि अगर गहराई से जांच न होती तो शायद यह खेप आसानी से बच निकलती ।
तस्करों ने गाड़ी में तहखाने बनाकर शराब छुपाई थी लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के आगे उनका गुप्त मिशन धरा का धरा रह गया, उत्तर प्रदेश क...