KK पाठक ने कई जिलों के DEO को बदला….शिक्षा सेवा के 20 अधिकारियों का ट्रांसफर…..
शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफऱ-पोस्टिंग किय़ा गया है. कई जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. डीईओ भागलपुर संजय कुमार-3 को अररिया डीईओ बनाया गया है. गोपालगंज डीईओ राजकुमार शर्मा को भागलपुर का डीईओ बनाया गया है. समस्तीपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय को रोहतास का डीईओ बनाया गया है
वहीं, औरंगाबाद के जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह को सुपौल का डीईओ बनाया गया है. मोतिहारी के डीईओ संजय कुमार-1 को पटना का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. कटिहार के जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता को समस्तीपुर का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. किशनगंज में प्रतिनियुक्त कुंदन कुमार को बांका का जिला शिक्षा पदाधिकारी बनाया गया है. शेखपुरा में प्रतिनियुक्त रश्मि रेखा को जहानाबाद का जिला शिक्षा...