बेतिया में चलती बाइक की डिक्की में हुआ विस्फोट, फरार चालक को तलाश रही पुलिस ।
बेतिया के साठी में चलती बाइक की डिक्की में विस्फोट हो गया। घटना साठी थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के पास मुख्य सड़क की है। मौके से बाइक सवार भाग निकला। जिसकी तलाश की जा रही है।पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार बाइक सवार युवक चनपटिया थाना के नुनियवा टोला का बताया जा रहा है। जिसकी तलाश हो रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डिक्की में किस प्रकार का विस्फोटक था।...