Sunday, September 8Khabar Ka Asar Bhi

Tag: NAGAR NIGAM

बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा सिकारिया ने नगर आयुक्त को लिखी चिट्ठी की कार्रवाई की की मांग ।

बेतिया नगर निगम की मेयर गरिमा सिकारिया ने नगर आयुक्त को लिखी चिट्ठी की कार्रवाई की की मांग ।

Bihar, Breaking News, India, Politics
Bettiah:  शहर से लेकर पूरे बिहार में डेंगू बुखार के बढ़ते प्रकोप के बीच वार्ड पांच स्थित पक्की फुलवारी मुहल्ले में वर्षों से बहते हुए नाले का पानी रोकने वालों के खिलाफ महापौर गरिमा देवी सिकारिया एक्शन मोड में आ गईं हैं। महापौर ने बताया कि किसी भी नेचर के जमीन से होकर दशकों से बहते नाले के पानी को किसी के द्वारा भी बंद करना या कराने का कृत्य बिहार नगर पालिका अधिनियम और देश के कानून (आईपीसी) के खिलाफ है। महापौर ने नगर आयुक्त शंभू कुमार को सार्वजनिक नाले के चिन्हित अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध पुलिस प्रशासन की मदद लेकर तत्काल तौर पर कारगर कार्रवाई का अनुरोध किया है। इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि जन समस्या के समाधान में प्रशासन का सहयोग के बजाय राजनीति करने वाले लोगों के कृत्य को मानवता के प्रति अपराध बताया है। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास केवल और केवल सकारात्मक राजनीति ...