Thursday, October 23Khabar Ka Asar Bhi

Live Tv

बिहार में बिजली ‘फ्री’ नहीं, गणित है तगड़ा ! नीतीश सरकार की नई योजना में 125 यूनिट मुफ्त, लेकिन एक यूनिट ज्यादा तो देना होगा भारी बिल |

बिहार में बिजली ‘फ्री’ नहीं, गणित है तगड़ा ! नीतीश सरकार की नई योजना में 125 यूनिट मुफ्त, लेकिन एक यूनिट ज्यादा तो देना होगा भारी बिल |

Bihar, Breaking News, Business, India, Live Tv, Politics
Bihar Free Electricity: हर महीने की 125 यूनिट तक बिजली के लिए ऊर्जा शुल्क, फिक्स्ड चार्ज और अन्य टैक्स नहीं लगेंगे। लेकिन जैसे ही उपभोक्ता 126 यूनिट खर्च करेगा.. Bihar Free Electricity:चुनावी साल में बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ा एलान किया है। अब राज्य के एक करोड़ 86 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। ये योजना इसी जुलाई महीने से लागू हो गई है, लेकिन इसका गणित थोड़ा पेचीदा है। बिजली कंपनी ने बताया है कि 125 यूनिट की गणना महीने की तारीख पर नहीं बल्कि कितने दिन में बिल बना, उस पर होगी। मतलब, अगर किसी को 30 दिन के बदले 40 दिन बाद बिल मिलता है, तो उसे 167 यूनिट (125 यूनिट × 40/30) मुफ्त मिलेंगे। और अगर किसी को 25 दिन में बिल मिलता है, तो उसे 104 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी। उसके बाद जितनी यूनिट खर्च होगी, उस पर पैसा देना होगा । हर महीने की 125 यूनिट तक ...