Monday, October 27Khabar Ka Asar Bhi

Tag: Bihar Crime News

चंपारण: अभियुक्त से मिलकर खेल करनेवाले पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ डीआईजी ने दिए विभागीय कार्रवाई का आदेश |

चंपारण: अभियुक्त से मिलकर खेल करनेवाले पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ डीआईजी ने दिए विभागीय कार्रवाई का आदेश |

Bihar, Breaking News, Crime
MOTIHARI - चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय ने मोतिहारी जिला के एक सर्किल इंस्पेक्टर की सुपरविजन की खेल को पकड़ कर बड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि डीआईजी के समीक्षा में एक केस में सुपरविजन में साक्ष्य के बाद भी अभियुक्त का नाम निकालने का मामला पकड़े जाने पर यह कार्रवाई की है।  डीआईजी की कार्रवाई के बाद  सुपरविजन में नाम हटाने जोड़ने वाले पदाधिकारियो में हड़कंप मच गया है । विभगिय सूत्रों के अनुसार मुफ़्सील सर्किल के लखौरा थाना क्षेत्र में एक मारपीट का कांड दर्ज किया गया था । जिसमे साक्ष्य के बाद भी मुफ्फसी ल सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा दो लोगों का नाम निकाल दिया गया था। नाम निकलने के बाद मारपीट में जख्मी व्यक्ति की मौत हो गई ।उसके बाद सदर डीएसपी द्वारा कांड के नामजद सभी अभियुक्तों पर घटना सत्य पाते हुए कांड को सत्य करार दिया गया था। चंपारण रेंज डीआईजी हरिकिशोर राय द्वारा कांड के ...