
गोपालगंज के SP है एनकाउंटर स्पेशलिस्ट, अब तक 5 महीने में 6 कुख्यातों को ठोक दिया, खौफ खाते हैं गुंडे ।
Gopalganj:गोपालगंज पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराधियों को उनकी ही भाषा में न केवल जवाब दे रही है बल्कि गोली का जवाब गोली से दे रही है.महज 5 महीनों में पुलिस और अपराधियों के बीच अबतक 6 बार एनकाउंटर हुआ ।
बिहार पुलिस का निज़ाम क्या बदला राजधानी से लेकर सूबे के तमाम जिलो में पुलिस अब अपराधियों की गोलियों का जवाब गोलियों से देंने लगी है. इसकी बानगी दिखी है गोपालगंज में जहाँ पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराधियों को उनकी ही भाषा में न केवल जवाब दे रही है बल्कि ताबड़तोड़ गोली का जवाब गोली से दे रही है. इसी का फलाफल है की महज पांच महीनों में पुलिस और अपराधियों के बीच अबतक 6 बार एनकाउंटर हुआ है.मुठभेड़ की इन घटनाओं में एक अपराधी की जहाँ मौत हो गई वही पांच अपराधियों को गोली लगने के बाद पुलिस धर दबोचा और उनका ईलाज कराकर अब सलाखों के पीछे धकेल दि...