Monday, December 22Khabar Ka Asar Bhi

बेतिया शहर से लेकर गांव तक आज चार घंटे ठप रहेगी बिजली ।

आज बेतिया शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, चलिए आपको बताते हैं चलिए आपको बताते हैं पूरी जानकारी ।

बड़ी खबर बेतिया से निकाल कर सामने आ रही है, जहां आज रविवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लगभग करीब 4 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, आज यानी रविवार को सुबह 11:00 से लेकर 3:00 तक सभी फिटर में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी ।

इस उक्त अवधि में ग्रिड उपकेंद्र बेतिया से निकलने वाली सभी 33 KB जैसे की मनसाटोला, नौरंगाबाग, मनुवापुल, जीएमसी ( गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ) कुमारबाग, चनपटिया, योगापट्टी, सेल दो, बैरिया, नौतन और धोकरहा कि विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ।

 

इन सभी विद्युत फ़ीटर में ब्लैक आउट सा नजर देखने को मिलेगा ।

 

इसका कारण बारीटोला स्थित ग्रिट के 132 KB में बसवार का मेंटेनेंस कार्य बताया गया है, ग्रीट के एसडीओ अंकित कुमार ने बताया कि 30 नवंबर को 132/33 KB ग्रिट उप केंद्र बेतिया में 132 KB में बसवार का मेंटेनेंस कार्य किया जाना है ।

इसी कारण बस से उन्होंने शॉट डाउन होने से पूर्व आवश्यकता कार्य निपटा लेने की उपभोक्ताओं से अपील की है, साथी न्यूज़ हिंदुस्तान की टीम आपसे अपील करता है की विद्युत से होने वाले सभी कार्य को आप सुबह 11:00 से पहले तक निपट ले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *