मुजफ्फरपुर रेल एसपी का इंटेलिजेंस ब्यूरो ने किया सराहना, क्षेत्रीय सुरक्षा रणनीतियां सम्मेलन – 2023 में दिए थे प्रस्तुति
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉ. आशीष की प्रस्तुति को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो ने उनकी सराहना की है। साथ ही भविष्य में भी उन्हें ऐसे ही कार्य करते रहने का बढ़ावा दिया है। रेल एसपी ने 14 जून को आयोजित किया गया क्षेत्रीय सुरक्षा रणनीतियां सम्मेलन - 2023 में अपनी प्रस्तुति दी थी।
दरअसल, हाल ही में क्षेत्रीय सुरक्षा रणनीतियाँ सम्मेलन - 2023 का आयोजन किया गया था। इस दौरान मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने अपनी जिम्मेदारी के क्षेत्र, अर्थात् बिहार से संबंधित 'वर्तमान परिदृश्य में छात्रों और युवा अशांति की चुनौतियाँ' विषय पर एक प्रस्तुति दी थी।
वहीं उनके द्वारा दिए गए जानकारी से आईबी के डिप्टी डारेक्टर विनीत शर्मा ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि रेल एसपी के द्वारा चर्चा के तहत विषय से संबंधित जानकारी एकत्र करने और संकलित करने के लिए बहुत प्रयास किया था और आगे बढ़ने के लिए अपने व्यावहारिक सुझाव दिए ...