बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नौतन थाना क्षेत्र के शिवराजपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में आज सुबह शराब तस्कर पर नकेल कसने आई पुलिस पर तस्करों ने हमला कर दिया. इस घटना में आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं |
घायल पुलिस कर्मियों का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में चल रहा है.घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आज गुरुवार को एक्साइज ड्यूटी पर पुलिस शिवराजपुर में छापेमारी करने गई |
इसी दौरान शराब तस्करों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. दोनों तरफ मारपीट शुरू हो गई. जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है |
हमले के बाद घटनास्थल पर नौतन थाना पुलिस भी पहुंची हुई है.इधर घटना के बाद पूरे शिवराजपुर पंचायत में दहशत का माहौल कायम है. फिलहाल शराब तस्कर फरार बताए जा रहे हैं |
बेतिया उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम नौतन में पहुंची हुई थी. इसी दौरान पुलिस टीम पर तस्कर ने हमला कर दिया. मौके पर पुलिस टीम पहुंची हुई है और लगातार शराब माफियाओं की तलाश की जा रही है |