Bettiah News: पिता ने पहले अपने 5 साल के बेटे को मारा, फिर दे दी अपनी जान, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप ।
बेतिया से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां बुधवार को एक पिता ने अपने 5 साल के मासूम बेटे को फंदे से लटका कर मार डाला और फिर अपने ही जीवन लीला को समाप्त कर ली, घटना को अंजाम देने से पहले उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल किया और कहा कि मैं अपने बेटे को मरने जा रहा हूं उसकी पत्नी अपने मायके में रह रही थी बताया जाता है कि दोनों के बीच घरेलू विवाद को लेकर अन बन चल रही थी
पुरा मामला लौरिया थाना क्षेत्र के कंडवालिया गांव का है व्यक्ति की पहचान अजीमुल्ला 45 वर्ष और उसका पुत्र अयन 5 वर्ष के रूप में की गई है, बताया जाता है कि युवक ने यह कम पारिवारिक कल के कारण उठाया है उधर पति के फोन पर बेटे को मारने की बात सुनकर अजमुल्ला की पत्नी हरिना अपने भाई तौशीफ के साथ दौड़ी दौड़ी ससुराल पहुंची लेकिन तब बाप और बेटे की जान जा चुकी थी फिर उसने पति और बेटे के शव को फंदे से उतारा
घटना की सूचना मिलन...