पश्चिम चंपारण जिले दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां 6 टुकड़ों में बहती नहर से बरामद शव की पहचान कर पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. शव की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के चुहडी़ गांव निवासी विरेंद्र साह के 19 वर्षीय पुत्री के रूप में की गई है. पुलिस के अनुसार, विरेंद्र ने अपने बेटी की प्रेम प्रसंग से परेशान होकर घटना को अंजाम दिया है. बेतिया एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पुलिस ने आरोपी पिता और घटना में शामिल एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
बता दें कि रविवार देर शाम मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीपुर मीर टोला के समीप से बहने वाली नहर से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस प्लास्टिक के बोरे से सिर कटा शव 6 टुकड़ों में बरामद किया था. पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने के बाद अज्ञात अपराधियों के विरोध हत्या का मामला दर्ज कर केश की अनुसंधान में जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की चनपटिया थाना क्षेत्र चुहडी़ गांव निवासी विरेंद्र साह के एक पुत्री लापता है. इसके बाद तफ्तीश आगे बढ़ी.विरेंद्र ने पुलिस को बताया कि वो अपने बेटी की शादी ठीक कर दिया था. नवम्बर 2024 में शादी होने वाली थी
लेकिन उनकी बेटी उतर प्रदेश के एक युवक से प्यार करती थी. उन्होंने बताया कि युवक उनके ही भाई के घर में किराये पर रहकर चुहडी बजार में गोलगप्पा बेचता था. परिजनों के समझाने के बाद भी उनकी बेटी उसी युवक से शादी करने की जिद कर रही थी.एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि प्रभु साह गोरखपुर में रहकर फल बेचता है. वह पहले गांव में रहकर मछली का कारोबार करता था. वहीं, प्रभु साह ने पुलिस को बताया कि शव को खपाने के लिए 8 हजार 500 रुपए में डील हुई थी.
500 रुपए एडवांस भी मिले और बाकी रुपए एक सप्ताह के अंदर देने को बोला गया था.विरेंद्र ने बताया कि उन्होंने कई बार अपनी बेटी को समझाया. इस बात को लेकर 22 जुलाई को डांट-फटकार लगायी. लेकिन समझने के बजाया युवती ने घर में जाकर फंदे से लटकर कर आत्महत्या कर ली. विरेंद्र ने पुलिस को यह भी बताया कि घटना के बाद शव को खपाने के लिए वो अपने गांव के प्रभु साह को गोरखपुर से बुलाया.