Sunday, February 9Khabar Ka Asar Bhi

बेतिया: उत्तरवारी पोखरा में चौतरफा सीढ़ी घाट, सौंदर्यीकरण और रंगीन फव्वारा लगाने पर 98 लाख होंगे खर्च: गरिमा ।

मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत चयनित नगर निगम में योजना का शीघ्र ही शुरू होगा कार्यान्वयन

बेतिया: नगर के उत्तरवारी पोखरा वार्ड नंबर 08 में डॉ.दिनेश राय के क्लिनिक से होते हुए उत्तरवारी पोखरा चिल्ड्रन पार्क तक की जर्जर रोड का पीसीसी ढलाई का महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह के साथ औचक निरीक्षण करने पहुंचीं ।

इस अवसर पर उन्होंने इस रोड के किनारे बीते माह बने आरसीसी नाले का भी अवलोकन किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया के साथ मे नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, कनीय अभियंता सुजय सुमन और वार्ड नंबर 8 के पार्षद कुणाल राज सराफ के साथ उत्तरवारी पोखरा का भी अवलोकन किया ।

इस दौरान स्थानीय लोगों को उन्होंने बताया कि अगले माह से ऐतिहासिक उत्तरवारी पोखरा की तल से सफाई और उसके बीच रंगीन फव्वारा लगाने का कार्य होगा ।

नगर विकास एवं आवास विभाग के संकल्प के तहत मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के अंतर्गत चयनित 98 लाख की लागत वाली उनकी महत्वाकांक्षी योजना को कार्यान्वित करने की निविदा प्रक्रिया शुरू होने की प्रक्रिया में है ।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने बताया कि चयनित योजना के तहत इस ऐतिहासिक पोखरा के पश्चिम और उत्तर के अतिरिक्त पूर्वी छोर के भी बाकी बचे तट पर सीढ़ी घाट का भी निर्माण कराया जाएगा ।

वही पोखरा के चारों से स्ट्रीट लाइट लगाने के साथ ही साथ ग़ज़ीबों और सुरक्षित डिजाइनर बैंच बनवाने के साथ ही इस धरोहर का आकर्षक स्वरूप में सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि पूर्व में उनकी पहल पर सागर पोखरा का भी सौंदर्यीकरण और लाइटिंग, रंगीन फव्वारा आदि से सुसज्जित किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *