Thursday, November 7Khabar Ka Asar Bhi

दशहरा को लेकर 9 अक्टूबर से बदल जाएगी बेतिया की ट्रैफिक व्यवस्था, इन सड़कों पर वाहनों के आवागमन पर रहेगी रोक |

Bettiah: दुर्गा पूजा 2024 क मद्देनजर मेला में आमजनो की सुविधा को देखते हुए बेतिया नगर थाना क्षेत्र के यातायात संबंधित कुछ रूट को डायवर्ट किया गया है, आमजनो से अपील है कि सहयोग करे ताकि यातायात सुचारू रूप से चलाया जा सके और दुर्गा पूजा को सुचारू रूप से संपन्न कराया जा सके !

यह है रूट प्लान:

1. तीन लालटेन से जनता सिनेमा तक जाने वाली सड़क को वन वे रहेगा ।

2. तीन लालटेन चौक से पॉवर हाउस चौक के रास्ता को बंद किया गया है ।

3. जनता सिनेमा चौक नेपाली चौक होते हुए सागर पोखरा से दाहिने नौरंगाबाग चौक से दाहिने होते हुए आलोक भारती स्कुल जाने वाले मार्ग पर वाहन के आवागमन की अनुमति है ।

4. सोआबाबू चौक से आने वाली गाड़ी सत्यनारायण पेट्रोल पम्प के दाहिने से आलोक भारती स्कुल के बायी ओर सड़क मार्ग होते हुए नौरंगाबाग चौक से बायें सागर पोखरा की ओर वाहन मार्ग की अनुमति है ।

5. बस स्टेण्ड से समारहणालय चौक बड़ी वाहन का प्रवेश वर्जित है। वाहन के आवागमन हेतु बस स्टेण्ड के बगल से हजारी होते हुए चेक पोस्ट की ओर जाने की अनुमति है।

6. बस स्टेण्ड से हरिवाटिका मंदिर के पीछे से स्टेण्ड चौक की ओर वाहन की आवागमन की अनुमति है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *