Saturday, February 8Khabar Ka Asar Bhi

पीएम मोदी का बिहार दौरा फिर टला, 4 फरवरी को बेतिया में था कार्यक्रम।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा एक बार फिर से टल गया है। वो 4 फरवरी को बेतिया आने वाले थे। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि कुछ दिनों के लिए कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कार्यक्रम का फिर से डेट निश्चित किया जाएगा।

बता दें कि पहली बार प्रधानमंत्री का बिहार आगमन का कार्यक्रम 13 जनवरी को रखा गया था। इसके बाद 27 जनवरी को तिथि निर्धारित की गई। 27 जनवरी को प्रधानमंत्री पूर्व चंपारण जिले के छपरा बहास आईओसीएल टर्मिनल मैदान में आने वाले थे, लेकिन बाद में बदलाव कर इसे 4 फरवरी किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *