Tuesday, March 11Khabar Ka Asar Bhi

बिहार के 40 में 38 सांसद करोड़पतिः महिला MP सबसे अमीर तो HAM के विजेता उम्मीदवार सबसे गरीब, किनके पास कितनी है संपत्ति..?

PATNA: ADR ने बिहार की सभी चालीस लोस विजेता उम्मीदवारों का रिपोर्ट जारी किया है. रिपोर्ट में सबसे अमीर सांसद लोजपा(रामविलास) के हैं, जबकि सबसे कम संपत्ति वाले हैं HAM के विजेता उम्मीदवार. चालीस में से 38 ऐसे सांसद हैं जो करोड़पति हैं. यानि उनके पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति है. सबसे अमीर लोजपा की सांसद वीणा देवी तो दूसरे नंबर पर हैं भाजपा के रविशंकर प्रसाद,तीसरे नंबर पर बीजेपी के विजेता उम्मीदवार डॉ. संजय जायसवाल हैं. सबसे गरीब सांसद की श्रेणी में एक नंबर पर जीतनराम मांझी हैं. दूसरे नंबर पर सुदामा प्रसाद तो तीसरे नंबर पर अजय कुमार मंडल हैं.

40 में 38 सांसद करोड़पति 

 

करोड़पति विजेता उम्मीदवारों की बात करें तो 40 में से 38 (95 फ़ीसदी) उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी के 12, जदयू 12, लोक जनशक्ति पार्टी के सभी 5, राजद के सभी चार, कांग्रेस तीन, निर्दलीय 1, सीपीआई एमएल के दो में से एक उम्मीदवार करोड़पति हैं. जबकि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विजेता उम्मीदवार जीतन राम मांझी करोड़पति नहीं हैं. बीजेपी के जो 12 उम्मीदवार चुनाव जीते हैं वह सभी करोड़पति हैं. औसत संपत्ति 12 करोड़ 77 लाख 7552 है. जदयू के 12 विजेता उम्मीदवारों का औसत संपत्ति 5 करोड़ से अधिक है . लोजपा के जो पांच सांसद जीते हैं उनकी औसत संपत्ति 13 करोड़ से अधिक है. राजद के जीते हुए चार सांसदों का औसत संपत्ति 10 करोड़ से अधिक है . कांग्रेस के तीन विजेता उम्मीदवार हैं… इनका औसत 12 करोड़ से अधिक है. सीपीआई एमएल के दो हैं, इनका औसत संपत्ति एक करोड़ से अधिक है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एक विजेता उम्मीदवार हैं. इनका औसत संपत्ति 30 लाख 20 हजार 578 है. इस तरह से बिहार लोकसभा चुनाव-2024 में विजेता उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 9 करोड़ 60 लाख रू का है .

सबसे अमीर वीणा देवी तो सबसे गरीब हैं मांझी 

 

वैशाली से लोजपा के टिकट पर विजेता उम्मीदवार वीणा देवी की कुल संपत्ति 46 करोड़ 71 लाख 70049 रू है. वहीं दूसरे नंबर पर रवि शंकर प्रसाद हैं. इनकी संपत्ति 40 करोड़ से अधिक है. तीसरे नंबर पर हैं संजय जयसवाल. जिनकी कुल संपत्ति 29 करोड़ से अधिक है . सबसे कम संपत्ति वाले विजेता तीन उम्मीदवारों में हैं….जीतन राम मांझी- इनके पास कुल संपत्ति 30 लाख 20 हजार 578 रू है. सुदामा प्रसाद जो आरा से सांसद हैं. इनके पास 90 लाख 98 हजार 946 रू की संपत्ति है. भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल के पास कुल एक करोड़ 22 लाख 32756 रू की संपत्ति है.

एक सांसद सिर्फ साक्षर हैं…

 

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो सात विजेता उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता आठवीं और 12वीं के बीच घोषित की है. जबकि 31 विजेताओं उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक या इससे ज्यादा घोषित की है. एक विजेता उम्मीदवार ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित किया है.एक ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर घोषित किया है.

लोकसभा की 40 में से 21 विजेता उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जो 53 फ़ीसदी है. 19 विजेता उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं. हत्या का प्रयास( धारा307) से संबंधित पांच विजेता उम्मीदवारों ने घोषित किए हैं. एक विजेता उम्मीदवार ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामला घोषित किया है.

अगर देनदारी की बात करें तो ज्यादा देनदारी वाले तीन उम्मीदवारों में एक नंबर पर हैं वैशाली की सांसद वीणा देवी. इनकी देनदारी 16 करोड़ रू से अधिक का है .दूसरे नंबर पर हैं बक्सर से चुनाव जीते सुधाकर सिंह. इनके ऊपर 5 करोड़ से अधिक की देनदारी है. मुजफ्फरपुर से विजेता उम्मीदवार राज भूषण चौधरी, इनके ऊपर भी 5 करोड़ से अधिक की देनदारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *