Friday, March 14Khabar Ka Asar Bhi

बेतिया नगर निगम क्षेत्र को जल जमावमुक्त बनाने में हमारे जनता जनार्दन की सबसे बड़ी भागीदारी: गरिमा

बेतिया: सघन शहरी क्षेत्र में कही भी कष्टकारी जल जमाव नहीं होने पर नगर निगम महापौर ने निगम के सफाई कर्मियों के प्रति आभार जताया है। वही मानसून बरसात की पहली परीक्षा में नगर निगम प्रशासन के सफल होने में निगम क्षेत्र के जनता जनार्दन के सहयोग के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र को जल जमावमुक्त बनाने में हमारे जनता जनार्दन की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण भागीदारी रही है।

पहली बरसात में ही नगर निगम के नव अधिगृहित क्षेत्र रानी पकड़ी में जल जमाव की खबर पाकर पहुंची महापौर वार्ड 43 के रानी पकड़ी में धर्मबाबा चौक एवं पंचायत भवन के पास पानी का निकास अवरुद्ध होने की खबर पाकर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने अवरोध को ठीक कराने के कार्य की शुरुआत की ताकि जल जमाव को खत्म हो। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नाले नालियों में कचरा डालने से पानी का बहाव अवरुद्ध हो जाता है। मुख्य शहरी क्षेत्र में नागरिक जन के सजग सहयोग और हमारे मेहनतकश सफाई कर्मियों, जागरूक पार्षदगण एवं अनुभवी अधिकारियों के योगदान से कही भी लोगों की परेशानी बढ़ाने वाला जल जमाव नहीं हुआ है। मौके पर पार्षद पुत्र हैदर अली, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, सफाई प्रभारी तबरेज आलम इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *